नई संसद में बीते दिन वुमन सेलेब्स की धूम रही. महिला सश्क्तिकरण को दर्शाते हुए कई एक्ट्रेसेज को इन्वाइट किया गया था.
इस मौके पर थैंक्यू फॉर कमिंग फिल्म की कास्ट को भी न्यौता दिया गया. फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ शहनाज गिल, डॉली सिंह, शिबानी बेदी भी लीड रोल में हैं.
संसद में सभी एक्ट्रेसेज साड़ी पहनकर पहुंचीं थीं. भूमि और शहनाज का लुक काफी अमेजिंग लग रहा था, बावजूद इसके दोनों ट्रोल हो गईं.
दरअसल, कुछ दिन पहले ही TIFF फिल्म फेस्टिवल के दौरान भूमि और शहनाज बेहद बोल्ड अंदाज में दिखी थीं.
भूमि ने जहां ऑफ शोल्डर गाउन पहना था, वहीं शहनाज ने अल्ट्रा डीप नेक बॉडीकॉन गाउन कैरी किया था. दोनों का ही लुक काफी रिवीलिंग था.
ऐसे में अब संसद में जब दोनों को साड़ी में स्पॉट किया गया तो यूजर्स अपने आप को कमेंट करने से रोक नहीं पाए.
एक ने लिखा- देखो, कितने संस्कारी बनकर आए हैं सब. दूसरे ने लिखा- फिल्म और ट्रेलर में इतने कपड़े तो नहीं पहने थे भूमि ने.
वहीं कई लोगों ने लिखा- ये अच्छा है, संसद में आओ तो साड़ी पहन लो. वहीं कई लोग संसद में फिल्म प्रमोशन करने को लेकर भी क्रिटीसाइज कर रहे हैं.
थैंक्यू फॉर कमिंग फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसमें अनिल कपूर भी हैं. वहीं इसे रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है.