8 Sep 2024
Credit: Shehnaaz Gill
पंजाबी-हिंदी सिनेमा की जान शहनाज गिल, मुंबई में अपना घर बना चुकी हैं. करोड़ों का इन्होंने घर खरीदा है जो अंदर से महल से कम नहीं लगता.
शहनाज ने यूट्यूब पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपना अंदर से घर दिखाती नजर आ रही हैं. घर में काफी मिनीमल चीजें हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज घर का मेन डोर खोल रही हैं. उनके हाथ में कॉफी का मग है. शुरू में गैलरी आती है और फिर डाइनिंग रूम.
डाइनिंग रूम के साथ हाफ एरिया में सिटिंग एरिया बनाया हुआ है, जिसमें एस्थैटिक सोफा सेट डाला हुआ है. सेंटर टेबल और साथ में टीवी कैबिनेट है.
इसी के साथ फ्रंटयार्ड है, जिसमें साइड में लड़की की चेयर्स रखी हैं. खूब सारी ग्रास है और पेड़-पौधे लगे हुए हैं, जिससे फ्रेश एयर अंदर आ सके.
शहनाज का बेडरूम ब्लू थीम पर बेस्ड है. बड़े से बेड के पीछे ग्लास का बैकग्राउंड है. दीवारों पर बहुत कम पेंटिंग्स लगी नजर आ रही हैं.
बता दें कि रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' के बाद से शहनाज के करियर ने उड़ान भरी. सलमान खान के साथ ये फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आ चुकी हैं.