करोड़पति सिंगर को डेट कर रहीं शहनाज! केमिस्ट्री देख पैप्स ने चिढ़ाया, लगीं शरमाने

4 Oct 2023

Credit: Instagram

पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल सातवें आसमान पर हैं. उनका करियर बुलंदियों को छू रहा है. 6 अक्टूबर को शहनाज की मूवी 'थैंक्यू फॉर कमिंग' रिलीज होगी.

शहनाज को फिर हुआ प्यार?

Credit: Instagram

बीती रात फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जहां कई बी-टाउन सितारों ने शिरकत की. पंजाबी सुपरस्टार सिंगर गुरु रंधावा भी शहनाज को सपोर्ट करने पहुंचे थे.

गुरु के आते ही शहनाज ने उन्हें अच्छे से वेलकम किया, अपनी पूरी अटेंशन दी. पैपराजी को दोनों ने साथ में पोज दिए. हॉल के अंदर भी गुरु को शहनाज ही लेकर गईं.

 गुरु का साथ मिलने पर एक्ट्रेस की एक्साइटमेंट चेहरे पर झलकी. सोशल मीडिया पर गुरु और शहनाज का दमदार बॉन्ड देख फैंस उनके डेट करने के कयास लगा रहे हैं.

पैप्स ने गुरु संग एक्ट्रेस की धमाकेदार केमिस्ट्री को देखने के बाद उन्हें टीज भी किया. इस दौरान शहनाज शरमाती हुई नजर आईं. उनके चेहरे की मुस्कान कम नहीं हो रही थी.

पिंक शॉर्ट ड्रेस में एक्ट्रेस स्टनिंग लगीं. उनकी खूबसूरती से नजरें हटाना फैंस के लिए मुश्किल रहा. वहीं गुरू ऑल ब्लैक आउटफिट में डैशिंग लगे.

दोनों को साथ देख फैंस #gurnaaz ट्रेंड करा रहे हैं. यूजर ने लिखा- सिद्धार्थ शुक्ला के बाद शहनाज सिर्फ गुरु के साथ अच्छी दिखी हैं. 

शहनाज और गुरु ने म्यूजिक वीडियो मून राइज में साथ काम किया था. दोनों अच्छे दोस्त हैं. अब उनके डेट करने की खबरें कितनी सही है, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है.

शहनाज का नाम गुरु से पहले एक्टर राघव जुयाल संग जोड़ा गया था. दोनों ने डेटिंग की खबरों को गलत बताया था. उनका कहना था वो बस अच्छे दोस्त हैं.