6 July 2024
Credit: Anita Britto/ Social Media
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स की धूम है. अंबानी परिवार में कपल की शादी का जश्न जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है.
अनंत-राधिका के संगीत में पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपनी धांसू परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए.
जस्टिन की परफॉर्मेंस के इनसाइड वीडियो सामने आए हैं. सिंगर ने संगीत नाइट में अपना सुपरहिट सॉन्ग 'Love Yourself' गाकर हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया.
जस्टिन के गानों पर पूरा बॉलीवुड झूम उठा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि जस्टिन के गाने पर एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी जमकर नाच रही हैं.
संगीत नाइट की इस इनसाइड वीडियो में देख सकते हैं कि जस्टिन की धुआंधार परफॉर्मेंस देखकर शहनाज गिल भी खुद को रोक नहीं पातीं.
शहनाज जमकर चिल्ला-चिल्लाकर जस्टिन संग उनका गाना गा रही हैं और खुशी से झूम रही हैं. शहनाज को इतना एन्जॉय करता देख फैंस भी खुशी से गदगद हो गए हैं.
ओरी ने भी जस्टिन संग खूब धमाल मचाया. वायरल वीडियो में वो पॉप सिंगर संग धमाकेदार डांस करते नजर आए.
जानकारी के मुताबिक, अंबानी के फंक्शन में अपनी परफॉरमेंस के लिए जस्टिन से 85 करोड़ रुपये फीस ली है. संगीत में धमाल मचाने के बाद जस्टिन वापस चले गए हैं.