शहनाज गिल का मियामी में हुआ भूत से सामना, शेयर किया 'भयानक' एक्सपीरियंस

29 जुलाई 2024

क्रेडिट: यूट्यूब 

एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल इन दिनों यूएस में टूर पर हैं. अब शहनाज ने एक वीडियो में, अपना एक भयानक 'एक्सपीरियंस' शेयर किया है. 

शहनाज गिल को मिला भूत 

शहनाज ने यूट्यूब पर एक व्लॉग शेयर किया है जिसमें वो मियामी, यूएस में अपने भाई शहबाज और बाकी फैमिली मेंबर्स के साथ दिख रही हैं. 

वीडियो में शहनाज मियामी में घूमती नजर आ रही हैं. वो एक मेकअप स्टोर में जाती और एक रेस्टोरेंट में जूस पीती नजर आ रही हैं. 

इसी वीडियो में एक जगह रेस्ट करते हुए शहनाज ने अपनी कजिन से ये बताने को कहा कि बीती रात उन सबके साथ क्या हुआ. उन्हें कमरे में 'भूत' महसूस हुआ.

शहनाज की कजिन ने बताया, 'हमारे कमरे में एक नेगेटिव एनर्जी थी.' फिर उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि ये एनर्जी शहबाज थे. 

मगर फिर सीरियसली पूरी बात बताते हुए शहनाज ने बताया, 'हमने कुछ एक्सपीरियंस किया. हमारे कमरे में कुछ नेगेटिव एनर्जी थीं.'

शहनाज की कजिन ने बताया कि बीती रात वो लोग थककर जल्दी सो गए थे. उनकी नींद एक अजीब सी आवाज से खुली. 

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने भाई शहबाज को मदद के लिए बुलाया, तो उन्होंने डर कर कमरे में जाने से मना कर दिया और तबतक खड़े रहे जब तक अंदर नहीं गए. 

इसपर शहबाज ने कहा, 'मुझे तुम्हारी सुरक्षा करनी है, मैं खुद ही नहीं सेफ रहूंगा तो तुम्हें कैसे सेव करूंगा!' वीडियो में शहनाज इसके बाद फैन्स से मिलतीं नजर आईं.

'बिग बॉस 13' में आने के बाद पॉपुलर हुईं शहनाज, अब वरुण शर्मा के साथ फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास' में नजर आने वाली हैं.