6 Mar 2025
Credit: Shehnaaz Gill
एक्ट्रेस शहनाज गिल अभी तो कुछ समय से पर्दे से दूर हैं. पर सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव नजर आती हैं. इवेंट्स में स्पॉट होती रहती हैं.
कुछ समय पहले शहनाज का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें एक फीमेल फैन एक्ट्रेस से कहती हैं कि क्या वो उनके ब्रैंड को एंडॉर्स करेंगी.
इसपर शहनाज एटीट्यूड दिखाते हुए कहती हैं कि क्या आपके पास मुझे देने के लिए पैसे हैं? क्या आप मुझे अफॉर्ड कर पाएंगी?
शहनाज का ये एटीट्यूड देखकर हर कोई हैरान है. फैन्स का कहना है कि आखिर इन्हें हो क्या गया है. जरा सी फेम क्या मिल गई, घमंडी हो गई हैं.
एक यूजर ने लिखा- तुम हो कौन. ऐसा किया क्या है कि तुम्हें इतना घमंड आ गया है. हम लोगों ने ही तुम्हें ऊपर पहुंचाया और अब देख लो जरा.
बता दें कि शहनाज का या वीडियो थोड़ा पुराना है. भले ही वीडियो में शहनाज अपनी बात एटीट्यूड में कहती नजर आ रही हों, लेकिन वो मजाक कर रही थीं.