दिनभर में क्या खाती हैं शहनाज गिल, कैसे खुद को रखती हैं सुपरफिट? Video

22 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

शहनाज गिल फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उनके काम के साथ-साथ फिटनेस के भी चर्चे होते हैं. अब एक्ट्रेस ने फैंस की डिमांड पर फिटनेस सीक्रेट बताया है.

कैसे फिट रहती हैं शहनाज?

अपनी फिटनेस के राज को खोलते हुए शहनाज गिल ने एक वीडियो में बताया है कि वो पूरे दिन में क्या-क्या खाती हैं. कैसे अपनी स्किन, हेल्थ और फिटनेस का ख्याल रखती हैं.

वीडियो की शुरुआत शहनाज के सुबह उठने से होती है. उन्होंने बताया कि वो सबसे पहले पानी पीती हैं. वो दिनभर मे 3 से 4 लीटर पानी पी लेती हैं.

अपनी स्किन को अच्छा रखने के लिए शहनाज भीगे हुए ड्राई फ्रूट्स खाती हैं. एक घंटे तक वो योग करती हैं. और पतले रहने के लिए पानी के साथ एपल साइडर विनेगर सप्लीमेंट लेती हैं.

नाश्ते में आमतौर पर शहनाज गिल को पोहा खाना पसंद है. इसे वो अपने अंदाज में बनाती हैं, जिसमें पोहा कम और सब्जी ज्यादा होती है. साथ ही वो दही और ग्रनोला भी खाती हैं.

लंच में शहनाज गिल प्रोटीन, फाइबर और घी सबकुछ लेती हैं. उन्हें अंडा बुर्जी के साथ दाल, देसी घी लगी रोटी और सलाद खाते देखा जा सकता है. 

शाम के स्नैक में एक्ट्रेस देसी घी में रोस्ट किए मखाने खाती हैं. डिनर से पहले वो फिर से एपल साइडर विनेगर लेती हैं. अंत में वो दही, खिचड़ी और ब्रोकली का सूप पीती नजर आती हैं. 

तो अगर आपको भी अपनी फेवरेट स्टार की तरह फिट होना है, तो उनके रूटीन से कुछ टिप्स ले सकते हैं.