15 FEB 2023
Credit: Instagram
पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल के करोड़ों दीवाने हैं. वैलेंटाइन्स डे पर उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया है.
शहनाज गिल ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी फीलिंग्स को बयां करती दिख रही हैं.
गाने के जरिए शहनाज कह रही हैं- आज तक तुम्हें ना कह पाई, कितना तुम्हें मेरा दिल चाहे. लो कहूं मैं तुमको आज, मेरे लिए जरूरी है तू.
बेबी आई लव यू. डू यू लव मी टू? शहनाज को यूं प्यार का इजहार करते देख फैंस ने बॉयफ्रेंड का नाम पूछ लिया है.
कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने शहनाज पर ढेर सारा प्यार लुटाया है. वहीं किसी ने उनसे मिस्ट्री मैन का नाम पूछा है.
दूसरी तरफ, सिडनाज फैंस का मानना है शहनाज गिल का ये पोस्ट किसी मिस्ट्री मैन के लिए नहीं सिद्धार्थ शुक्ला के नाम है.
सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को लोगों का बेहद प्यार मिला था. आज भले ही सिद्धार्थ नहीं हैं लेकिन सिडनाज अमर हो गया है.
सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज का नाम राघव जुयाल और गुरु रंधावा संग जोड़ा गया है. एक्ट्रेस ने दोनों को अपना दोस्त बताया है.
अब शहनाज की ये पोस्ट सिद्धार्थ के लिए हैं, राघव-गुरु के नाम, या फिर और कोई मिस्ट्री मैन है, इसका जवाब तो वही दे सकती हैं.