1 August 2024
Credit: Shehnaaz Gill
पंजाबी इंडस्ट्री से हिंदी सिनेमा में पैर जमाने वाली शहनाज गिल आजकल अमेरिका गई हुई हैं. वहां फैन्स से मीटअप कर रही हैं और इवेंट्स भी अटेंड कर रही हैं.
यूट्यूब व्लॉगिंग के जरिए फैन्स को अमेरिका से जुड़े पल-पल के अपडेट्स भी देती नजर आ रही हैं. हाल ही में शहनाज ने ये भी बताया कि वो कब शादी कर रही हैं.
शहनाज ने एक फैन संग बातचीत में अपने मिस्ट्री मैन और शादी करने के सवाल पर कहा- मुझे सिम्पल वेडिंग चाहिए, लेकिन अगर लड़का चाहेगा तो हम धूमधाम और शोर-शराबे वाली शादी भी कर सकते हैं.
"शादी चाहे सिम्पल हो या ड्रीमी हो, कैसी भी हो, शादी होनी चाहिए एक प्वॉइंट पर आकर. लेकिन अभी शादी में बहुत टाइम है. शादी की बातें हम न ही करें तो अच्छा है."
"मुझे जैसा भी लड़का मिलेगा और अगर वो शादी के लिए रेडी होता है तो उसी से पूछ लेंगे कि उसको किस तरह की शादी चाहिए."
"अगर सिम्पल लड़का मिलेगा तो सिम्पल तरीके से कर लेंगे. अगर उसको ज्यादा दिखावा करना होगा तो वो भी कर लेंगे, जैसी उसकी मर्जी. मुझे कोई दिक्कत नहीं."
बता दें कि शहनाज गिल आज भी अपने दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला को याद कर इमोशनल होती हैं. एक्टर कब शादी करेंगी, इसके बारे में उन्होंने कोई अपडेट नहीं दिया है. न ही ये बताया है कि किस मिस्ट्री मैन को वो डेट कर रही हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज का नाम एक्टर राघव जुयाल संग जुड़ रहा है.