'ये क्या है...?' मोनोकिनी पर शहनाज ने पहनी शॉर्ट्स, लगाना भूलीं बटन, उड़ा मजाक

20 फरवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस शहनाज गिल अपने नए फोटोशूट के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. शहनाज ने बीच पर स्टाइलिश अंदाज में फोटो खिंचवाकर शेयर की हैं.

शहनाज गिल हुईं ट्रोल

इसका कारण शहनाज गिल का आउटफिट है. शहनाज ने फोटोज में खूबसूरत ब्लैक मोनोकिनी पहनी हुई है. इसके ऊपर उन्होंने डेनिम शॉर्ट्स पहनी हैं.

एक्ट्रेस का लुक तो बढ़िया है लेकिन उन्होंने अपनी शॉर्ट्स के बटन और जिप नहीं लगाई हुई है. इस चीज को देखकर यूजर्स नाराज हो गए हैं.

बबली अंदाज वाली शहनाज का स्टाइल यूजर्स को पसंद नहीं आया. ऐसे में उन्होंने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही उनके फैशन सेंस पर सवाल भी उठा दिए.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'ये उम्मीद नहीं थी तुमसे.' दूसरे ने लिखा, 'बिकिनी पर शॉर्ट्स क्यों पहनी है?' एक और ने लिखा, 'बचपन की शॉर्ट्स है शायद बंद नहीं हो रही.' एक अन्य ने लिखा, 'ये क्या फैशन है?'

वहीं शहनाज गिल के फैंस उनकी क्यूटनेस पर मरे जा रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, 'सबने उनके कपड़ों को देखा चेहरे की क्यूटनेस भी तो देखो.' दूसरे ने लिखा, 'दिशा पाटनी पहनती तो हॉट बोलते लेकिन शहनाज के लिए अलग रूल हैं.'

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो शहनाज पंजाबी फिल्म 'इक कुड़ी' और हिंदी फिल्म 'सब फर्स्ट क्लास' में काम कर रही हैं. ये दोनों फिल्में इसी साल रिलीज होंगी.