30 Apr 2024
Credit: Instagram
पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल ग्लैमर वर्ल्ड से दूर पहाड़ों में चिल कर रही हैं. उन्होंने इस एडवेंचरस ट्रिप की झलक शेयर की है.
एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया है इसमें वो नदी किनारे डांस कर रही हैं. शहनाज को दिल खोलकर नाचते देख फैंस खुश हो रहे हैं.
नदी किनारे शहनाज ने कैंडिड पोज दिए. खुले बाल-नो मेकअप लुक में कैजुअल कपड़े पहने वो दिखीं.
नेचर के बीच एक्ट्रेस कितना एंजॉय कर रही हैं, ये उनकी इन तस्वीरों से साफ नजर आता है. उन्होंने पहाड़ों में कंप्लीटली रिलैक्स किया.
एक्ट्रेस ने इससे पहले ट्रैकिंग का वीडियो शेयर किया था. पहाड़ों की कठिन चढ़ाई को वो आसानी से पार करती दिखी थीं.
शहनाज का यूं शोबिज और भीड़भाड़ से दूर अपने रूट्स से कनेक्टेड रहना लोगों का दिल जीत रहा है.
हालांकि इस ट्रिप पर वो किसके साथ गई हैं, इसका खुलासा नहीं हुआ है. एक्ट्रेस ने अपनी सोलो फोटो ही शेयर की है.
कुछ लोगों का अंदाजा है शहनाज सीक्रेटली एक्टर राघव जुयाल संग वेकेशन पर हैं. क्योंकि वो भी आजकल पहाड़ों में घूमने फिरने के फोटो शेयर कर रहे हैं.
शहनाज और राघव के अफेयर की भी खबरें रही हैं. हालांकि दोनों ने एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त ही बताया है.