'तुझे उड़ा दूंगा', डायरेक्टर ने की बदसलूकी, टॉप शो से किया बाहर, रोते हुए एक्टर बोला- मेरे साथ...

2 June 2024

Credit: Social Media

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से फेमस एक्टर शहजादा धामी को रातोरात बाहर निकाल दिया गया था. शहजादा के साथ एक्ट्रेस प्रतीक्षा होनमुखे को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया था.

एक्टर ने बयां किया दर्द

शो के प्रोड्यूसर राजन शाही का कहना था कि शहजादा धामी के अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से उन्हें शो से निकाला गया है. 

लेकिन अब पहली बार एक्टर शहजादा धामी ने खुद इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है.

सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में शहजादा धामी ने बताया कि उनकी आदत है कि वो शूट शुरू होने से पहले अपने डायरेक्टर से हाय-हेलो करते हैं. 

महाबलेश्वर में जब वो शूट के लिए गए, तो सीन से पहले वो डायरेक्टर से मिलने गए, लेकिन शो का डायरेक्टर उनपर चिल्लाकर बोला- मेरे पास 36 काम और हैं. इन सब के लिए टाइम नहीं है.

शहजादा ने कहा कि वो शॉक्ड रह गए थे. लेकिन उन्होंने डायरेक्टर की बदतमीजी पर उस समय कुछ नहीं कहा था.

एक दूसरा इंसीडेंट याद करते हुए शहजादा ने बताया कि एक बार वो सेट पर एक सीनियर एक्टर से बात कर रहे थे. सीनियर एक्टर ने उनका हाथ पकड़ा हुआ था.

तभी प्रोडक्शन टीम के एक लड़के ने आकर उनसे कहा शॉट रेडी है. शहजादा ने कहा कि वो सीन के लिए जा ही रहे थे, तभी सीनियर एक्टर ने उनसे कुछ मिनट रुककर अपने बीच की बात पूरी करने कहा.

लेकिन शो का डायरेक्टर पीछे आकर शहजादा पर गुस्से से चिल्लाने लगा और कहने लगा- मैं ना एक बार ही प्यार से बोलता हूं और दूसरी बार ना उड़ा देता हूं.

शहजादा बोले- मैंने फिर शॉट दिया और शॉट देने के बाद मैंने डायरेक्टर से पूछा कि सर मैं सीनियर एक्टर से बात कर रहा था, बीच में उनका हाथ कैसे खींच लेता? 

तो डायरेक्टर बोला- तू मेरी आवाज नहीं सुनेगा तो मैं ऐसे ही बोलूंगा. इसपर मैंने कहा आप इस तरह से बात करेंगे तो मैं नहीं सुन पाऊंगा. मेरी गलती है तो कहिए. 

शहजादा बोले कि फिर आधे घंटे बाद ही मीटिंग बुलाई गई. राजन शाही ने बिना कुछ पूछे बोला- अगर तुम्हारा डायरेक्टर थप्पड़ भी मार देगा तो तुम्हें काम करना होगा.

शहजादा ने बताया कि डायरेक्टर ने क्रू के लोगों से उन्हें सर कहने को भी मना कर दिया था. सब उनसे बदतमीजी करते थे. 

ये रिश्ता...' शो पर अपने साथ हुई बदसलूकी को यादकर शहजादा इमोशनल हो गए. उनकी आंखों में आंसू आ गए.