7 OCT
Credit: Social Media
बिग बॉस 18 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. शो में टीवी, राजनीति, सोशल मीडिया और साउथ के कई बड़े स्टार्स ने एंट्री ली है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो से फेम पाने वाले एक्टर शहजादा धामी ने भी सलमान के शो में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली.
लेकिन प्रीमियर डे के दिन ही शहजादा, सलमान संग अपने पिछले शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के मेकर्स की शिकायत करते नजर आए.
शहजादा ने सलमान को बताया कि कैसे मेकर्स ने उन्हें रातोंरात शो से बाहर निकाल दिया था. उन्होंने बताया कि शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने उनके साथ गंदा सुलूक किया. 150 लोगों के सामने उनकी बेइज्जती की.
शहजादा ने अपना दर्द बयां करते हुए सलमान खान से कहा- सर मेरे साथ जो हुआ है, वो मेरी जगह अगर किसी और के साथ होता तो वो अपनी जिंदगी खत्म कर लेता...वो सुसाइड कर लेता.
शहजादा की शिकायत और दर्द सुनने के बाद सलमान ने उन्हें सेट पर प्रोफेशनल रहने की सलाह दी. सलमान ने उन्हें अतीत की कड़वी बातें भुलाकर लाइफ में आगे बढ़ने को कहा.
शहजादा धामी की बात करें तो उन्होंने साल 2020 में 'ये जादू है जिन्न का' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था.
वो छोटी सरदारनी और शुभ शगुन जैसे सीरियल्स में भी नजर आए. लेकिन उन्हें पहचान ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से मिली. मगर अफसोस उन्हें अनप्रोफेशनल बिहेवियर के चलते रातोंरात शो से बाहर निकाल दिया गया था.