6 June 2024
Credit: Instagram
संजय लीला भंसाली की सीरीज 'हीरामंडी' को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला. इसी प्यार की बदौलत सीरीज के सेकंड पार्ट की अनाउंसमेंट हुई है.
लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से 'हीरामंडी' को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. कई लोगों ने भंसाली की सीरीज को ट्रोल किया.
अब 'हीरामंडी' में नवाब जुल्फिकार अहमद के रोल में नजर आए शेखर सुमन ने आलोचनाओं पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने पाकिस्तानियों को 'जेलस' बताया है.
बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में शेखर ने कहा- भंसाली ने 'हीरामंडी' पर कोई डॉक्यूमेंट्री नहीं बनाई है. बल्कि उन्होंने वहां से सिर्फ प्रेरणा ली है.
वो कहते हैं- बहुत सारे बेवकूफ लोग 'हीरामंडी' पर बहस कर रहे हैं. 'हीरामंडी' को लेकर दिखाई गई ऐतिहासिक प्रामाणिकता और तथ्यों पर सवाल उठा रहे हैं.
लेकिन भंसाली साहब अपनी बनाई हुई दुनिया के लिए फेमस हैं. वो मास्टर क्राफ्टमैन हैं. वो अपनी खुद की दुनिया बनाते हैं और यही सिनेमा है.
शेखर के मुताबिक, सिनेमा पर सवाल नहीं उठने चाहिए. किसी की समझ पर सवाल ना हो क्योंकि ये उनका (भंसाली) दृष्टिकोण है. इसे अपनाओ या छोड़ दो.
पाकिस्तानियों पर भड़कते हुए शेखर ने कहा- पड़ोसी मु्ल्क के कुछ लोग हैं जिन्हें इस बात की जलन है कि 'हीरामंडी' पर सीरीज इन्होंने क्यों बना दी?
भाई आप बना लेते. आप लोग हमारे प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' के बारे में बात भी क्यों कर रहे हो ? हम आपकी फिल्मों को डिस्कस नहीं करते हैं. ये भी नहीं पता आप फिल्में बनाते हैं या नहीं.
'हीरामंडी' में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शरमिन सहगल, संजीदा शेख अहम रोल में दिखे. फैंस को सीजन 2 का इंतजार है.