13 Sep 2024
Credit: Shekhar Suman
वेब सीरीज 'हीरामंडी' में नजर आए शेखर सुमन के पास लग्जूरी गाड़ियों का खास कलेक्शन है. एक्टर ने अब एक और गाड़ी खरीद ली है.
सोशल मीडिया पर इनकी एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें ब्लैक कलर की Mercedes-Benz CLE Cabriolet के साथ शेखर खड़े नजर आ रहे हैं.
साथ में पूरा परिवार भी दिख रहा है. शेखर ने गाड़ी होम डिलीवरी ली है. इसका 2.0 लीटर का इंजन है. चार सिलेंडर, टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन है.
48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम लगा है. 0 to 100 kmph की स्पीड ये 6.6 सेकेंड में पकड़ती है. इसकी कीमत की अगर बात करें तो एक्स शोरूम प्राइस 1.1 करोड़ रुपये है.
शेखर के पास गैराज में ऑलरेडी तगड़ा कार कलेक्शन है. इसमें Audi Q8 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक SUV है. इसकी कीमत 1.15 करोड़ रुपये है.
शेखर ने पत्नी को एनिवर्सरी गिफ्ट के रूप में BMW i7 दी थी. इसकी कीमत भी करोड़ों में ही है. बता दें कि शेखर को गाड़ियों का बहुत शौक है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो शेखर, 'हीरामंडी' में एक अहम रोल अदा करते दिखे थे. वेब सीरीज में मनीषा कोयराला, सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी भी नजर आई थीं.