'न बताने लायक है, न दिखाने लायक', बीवी ने किया सवाल तो इंटीमेट सीन पर बोले शेखर सुमन

16 May 2024

Credit: Instagram

'हीरामंडी' सीरीज में शेखर सुमन नवाब जुल्फिकार बने हैं. उनका रोल छोटा मगर असरदार है. शेखर के किरदार की हर ओर चर्चा है.

'हीरामंडी' में छाए शेखर सुमन

वेब सीरीज में एक स्पेशल सीन था जहां जुल्फिकार और मल्लिकाजान (मनीषा कोइराला) बग्गी में बैठे हैं. दोनों नशे में हैं. शेखर हवा में ओरल सेक्स करते हैं.

पिंकविला को दिए इंटरव्यू में शेखर ने बताया वो पत्नी को इस सीन के बारे में नहीं बता पाए थे. उन्हें ये सीन बताने लायक नहीं लगा था.

वो कहते हैं- मैंने अपनी पत्नी को नहीं बताया था मैंने क्या कर रहा हूं. जब मैं शूट से लौटा उन्होंने कहा- तुमने एक सीन किया और मुझे इसके बारे में नहीं बता रहे हो.

मैंने कहा- वो बताने लायक नहीं है और करके दिखाने लायक तो बिल्कुल भी नहीं है. वो तुम सीधा ही देख लेना.

दूसरे एक इंटरव्यू में शेखर ने बताया था कि वो इस सीन को लेकर कंफर्टेबल थे. उनके इस सीन की सेट पर सभी ने तारीफ की थी.

शेखर ने अपना ये इंटीमेट सीन 1 टेक में दिया था. भंसाली ने इस सीन को लास्ट मोमेंट में एडवॉन किया था. शेखर ये सीन करने को तुरंत राजी हो गए थे.

उनके मुताबिक, जिंदगी में कुछ भी अजीब नहीं है. सीन खत्म होने के बाद भंसाली ने शेखर की तारीफ की. सभी क्रू मेंबर्स से भी उन्हें वाहवाही मिली.

'हीरामंडी' में शेखर सुमन के अलावा उनके बेटे अध्ययन सुमन भी नजर आए हैं. उनका रोल भी दमदार है. ये सीरीज बाप-बेटे के लिए लकी साबित हुई है.