29 Nov 2024
Credit: Sherlyn Chopra
एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा भले ही पर्दे से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर ये काफी एक्टिव नजर आती हैं. कई वीडियोज इनके फैन्स के बीच चर्चा का विषय भी रहते हैं.
हाल ही में शर्लिन एक इंटरव्यू में अपने लुक्स को लेकर बात करती नजर आईं. दरअसल, अक्सर ही शर्लिन अपनी फिगर और फेस कर्व्स को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर आती हैं.
शर्लिन ने बताया कि उन्होंने फेस पर फिलर्स लिए थे, लेकिन वो खराब हो गए. इसके बारे में बताते हुए शर्लिन ने कहा- एक डॉक्टर से मैंने कन्सल्ट किया था.
"उन्होंने मेरे पूरे फेस पर फिलर्स डाले थे. इंजेक्ट किए थे. मेरी छोड़ी एक किलोमीटर लंबी उन्होंने कर दी. जॉलाइन पर फिलर ऐसे डाले कि उन्होंने उसे 110 डिग्री एंगल दे दिया."
"गाल काफी फुला दिए, जिससे वो सूजे हुए लग रहे थे. लिप्स भी काफी अजीब लग रहे थे. इन सबके बाद मैं, मैं नहीं दिख रही थी, कुछ और ही दिख रही थी."
"मैं एलीन लग रही थी. मेरे दोस्तों ने मेरे से कहा कि तुमने अपने चेहरा का ये क्या हाल कर लिया है. मैं फिर डॉक्टर से मिली और कहा कि आपने मेरे चेहरे के साथ क्या कर दिया है."
"मैं अपना चेहरा देखकर खुश नहीं हूं. डॉक्टर ने कहा कोई बात नहीं, ये फिलर्स हैं. इन्हें हम डिजॉल्व कर सकते हैं. ये परमानेंट नहीं होते हैं."
"सभी से मैं ये कहना चाहूंगी कि मेकओवर के लिए आप लोग इस तरह का कोई भी एक्स्पेरिमेंट न करें. ये सही नहीं है. आप जैसे हैं वैसे ही रहिए."