18 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने करियर के शुरुआत में कई तरह की यातनाएं झेली हैं, उन्हें डायरेक्टर्स के अजीबोगरीब सवालों का सामना करना पड़ा था.
शर्लिन ने इंडस्ट्री में अपने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को लेकर बात की और बताया कि कैसे उनसे अजीब अजीब सवाल किए जाते थे.
फिल्मीज्ञान से बातचीत में शर्लिन बोलीं कि कास्टिंग डायरेक्टर्स मुझसे बहुत अजीब सवाल करते थे. जैसे मेरा कप साइज क्या है?
मैं हैरानी से सोचने लगती थी कि इसका क्या कनेक्शन होगा, मेरे कप साइज और फिल्म की स्टोरी का आखिर क्या नाता है?
मतलब आपके लेखक ने स्क्रिप्ट में ऐसा लिखा क्या कि आपकी हीरोइन का कप साइज ए, बी या सी होना चाहिए.
अगर बायचांस उसका कप साइज ऐसा नहीं रहा तो वो इस फिल्म की हीरोइन बनने लायक नहीं है. मैं कास्टिंग डायरेक्टर्स के मिलकर बहुत अनकम्फर्टेबल होती थी.
शर्लिन पहले भी बता चुकी हैं कि इंडस्ट्री में डिनर का मतलब कॉम्प्रोमाइज होता है. एक्ट्रेस कई बार ऐसे इंसीडेंट का सामना कर चुकी हैं, जहां उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा.
शर्लिन बोली थीं कि फिल्ममेकर्स के इरादे जानने के बाद मैं उनसे मना करने लग गईं कि उनकी इसमें कोई रुचि नहीं है. फैसला लिया कि मुझे डिनर ही नहीं करना है.
शर्लिन आज की डेट में इंटरनेट सेनशेशन हैं, वो इंस्टाग्राम पर बोल्ड तस्वीरें पोस्ट करती हैं. इसके अलावा वो गेम, कामसूत्र 3डी और पौरुषपुर जैसी फिल्में और सीरीज कर चुकी हैं.