एक्ट्रेस ने छूने चाहे रानी मुखर्जी के पैर, हाथ जोड़कर पीछे हटीं सुपरस्टार, लोग बोले- अच्छा हुआ...

12 अक्टूबर 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम/योगेन शाह 

रानी मुखर्जी अपने परिवार के साथ दशहरे का त्योहार धूमधाम से मना रही हैं. मुंबई के दुर्गा पंडाल में उन्होंने सिंदूरा खेला की रस्म दोस्तों और सितारों के साथ निभाई. 

रानी मुखर्जी ने जोड़े हाथ

बंगाली कल्चर में नवरात्रि के आखिरी दिन सिंदूर खेला की रस्म की जाती है. इसमें सभी औरतें एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं. ऐसे में रानी मुखर्जी ने भी दुर्गा पंडाल में सितारों संग इस रस्म को निभाया.

इस बीच रानी मुखर्जी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें एक्ट्रेस और मॉडल शर्लिन चोपड़ा के साथ देखा जा सकता है. शर्लिन, रानी के पैर छूना चाह रही हैं. 

लाल साड़ी पहने शर्लिन चोपड़ा, रानी मुखर्जी के पास उनका आशीर्वाद लेकर आई थीं. एक्ट्रेस ने रानी के पैर छूने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो रानी मुखर्जी ने उन्हें रोक दिया.

रानी ने सिर झुकाकर शर्लिन चोपड़ा के सामने हाथ जोड़े. फिर दोनों ने एक दूसरे को सिंदूर लगाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस बीच यूजर्स शर्लिन चोपड़ा के पीछे पड़ गए हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि 'अच्छा हुआ रानी ने शर्लिन को अपने पैर नहीं छूने दिए.' वहीं कुछ रानी के गोल्डन लुक की तारीफ कर रहे हैं.

इस पंडाल में काजोल और उनकी बहन तनिशा मुखर्जी ने भी मां दुर्गा को सिंदूर चढ़ाया. लाल और ऑफ व्हाइट साड़ी पहने काजोल कमाल लग रही थीं.