9 SEPT
Credit: Social Media
एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन शर्लिन चोपड़ा अपने बोल्ड लुक्स के लिए जानी जाती हैं. शर्लिन काफी बेबाक हैं. वो बिना शरमाए और घबराए अपनी बात दुनिया के सामने रखती हैं.
मगर इस बार शर्लिन एक खास वजह से चर्चा में हैं. दरअसल, गणेश चतुर्थी के मौके पर वो बप्पा के दर्शन के लिए पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि इस बार उन्होंने बप्पा से क्या मांगा है.
इंस्टेंट बॉलीवुड संग बातचीत में शर्लिन ने मां बनने की ख्वाहिश जाहिर की. एक्ट्रेस बोलीं-'मैंने बप्पा से खुद के लिए यह मांगा कि मुझे मां बनने का सुख प्राप्त हो.'
'मैं कई सालों से यह चाह रही थी कि मैं मां बनूं, या तो एडॉप्शन या सरोगेसी के जरिए और अब लगता है कि बहुत जल्द मुझे यह सुख प्राप्त होने वाला है.'
शर्लिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर लोग उनकी इस बात पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. कोई शर्लिन की बात से सहमत दिखा, तो कोई उन्हें बिना शादी के मां बनने की बात पर ट्रोल कर रहा है.
बता दें कि 40 साल की शर्लिन अभी भी कुंवारी हैं. उनका नाम कई लोगों के साथ पहले जुड़ चुका है, लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं रचाई है.
शर्लिन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो बॉलीवुड में भी काम कर चुकी हैं. वो 'दिल बोले हड़िप्पा','गेम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
शर्लिन 'बिग बॉस सीजन 3' में भी बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दे चुकी हैं.