दूल्हा बना 'शेरशाह' एक्टर, 'अर्जन वैली' गाने पर मारी एंट्री, पिंक जोड़े में सजी दुल्हन

12 Dec 2023

Credit: instagram

2023 खत्म होने से पहले एक और बॉलीवुड सेलेब्रिटी ने शादी रचा ली है. द केरल स्टोरी और शेरशाह जैसी फिल्मों में दिखे एक्टर प्रणय सिंह पचौरी ने ब्याह रचाया है.

एक्टर ने रचाई शादी

प्रणय ने अपनी लेडीलव और स्क्रीनराइटर सहज कौर मैनी संग सिख वेडिंग की है. कपल की शाही शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

दूल्हा बने प्रणय ने हैवी एंब्रॉयडर्ड शेरवानी पहनी. पगड़ी ने उनके लुक में चार चांद लगाए.सहज ने पिंक कलर का लंहगा पहना.

इस वेडिंग आउटफिट पर उनकी ज्वैलरी, मेकअप और हेयर सब ऑनपॉइंट था. सहज अपनी शादी के दिन सबसे खूबसरत ब्राइड लगीं.

9 दिसंबर को कपल ने शादी रचाई थी. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स न्यूलीमैरिड कपल को ढेरों बधाई दे रहे हैं.

फैंस को उनकी जोड़ी मेड इन हेवन लग रही है. कपल की शादी कसौली में हुई है. परिवार के करीबी लोग और दोस्त वेडिंग का हिस्सा बने.

एक वीडियो भी वायरल है जिसमें दूल्हे राजा प्रणय और उनके दोस्त अर्जुन वैली गाने पर धूम मचाते दिख रहे हैं. सबका स्वैग देखने लायक है.

वर्कफ्रंट पर प्रणय कई मूवीज में सपोर्टिंग रोल्स में दिखे हैं. उन्होंने फिल्म टाइम आउट से एक्टिंग करियर की शुरुआत की. वो क्रैश कोर्स, कर्म युद्ध, साल्ट सिटी जैसे प्रोजेक्ट्स में दिखे हैं.

सहज जानी मानी स्क्रीनराइटर हैं. वो हाफ एम्प्टी, सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स, प्लीज फाइंड अटैच्ड जैसी सीरीज से जुड़ी हैं.