दूसरे धर्म में शादी करने पर ट्रोल हुई एक्ट्रेस, मिले ताने, बोली- मैं हिंदू हूं...

21 Sept 2024

Credit: Instagram

शिबानी दांडेकर जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. एक्टिंग से पहले उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में भी खूब नाम कमाया है.

ट्रोलिंग पर बोलीं शिबानी 

एक्ट्रेस फरहान अख्तर से शादी के बाद पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई थीं. रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में शिबानी ने शादी को लेकर बहुत सारी बातें शेयर कीं.

उन्होंने कहा कि 'जब मैंने फरहान अख्तर को डेट करना शुरू किया, तो लोगों ने मुझे गोल्ड डिगर कहना शुरू दिया. लोगों ने कहा कि फरहान से शादी से पहले मुझे कोई नहीं जानता था.' 

शिबानी ने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि सोशल मीडिया पर की गईं बातें आपको तब चुभती हैं, जब उनमें सच्चाई ढूंढ़ते हैं. इसके बाद ये आपको प्रभावित करती हैं.' 

'अगर लोगों द्वारा की गई बातों का आधार नहीं है, तो झूठी चीजें आपको कैसे प्रभावित कर सकती हैं. जब मैं फरहान संग रिलेशन में आई, तो लोग मुझसे दो बातें कहते, लव जिहाद और गोल्ड डिगर.' 

'ये सब सुनकर मैं बिस्तर पर रोने वाली नहीं थी. क्योंकि सच ये है कि वो एक मुस्लिम घर से आते हैं और मैं एक हिंदू परिवार से हूं. हमने शादी कर ली और हम लाइफ में खुश हैं.' 

'मुझे ऐसे कमेंट्स पढ़ने को मिले कि ये है कौन. फरहान की वजह से फेमस हो गई. अब मैं इन कमेंट्स को पढ़ूं और सोचूं कि मैंने किया ही क्या है.'

'क्या उससे मिलने से पहले मैंने अपने 39 साल जीए थे, तो इन बातों का कोई फायदा नहीं है. इन दोनों बातों में बहुत फर्क है कि लोग क्या कह रहे हैं और सच क्या है.'

19 फरवरी, 2022 को शिबानी, फरहान के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं. ट्रोलिंग के बावजूद दोनों के रिश्ते में किसी तरह का फर्क नहीं पड़ा.