22 SEPT
Credit: Social Media
एक्ट्रेस शिबानी दांडेकर ने फरहान अख्तर से साल 2022 में शादी रचाई थी. शादी के बाद कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है.
शिबानी ने जब फरहान से शादी की थी उस वक्त उनका पहली पत्नी अधुना भबानी से तलाक हो चुका था. पहली शादी से फरहान की दो बेटियां भी हैं.
फरहान की बेटियों संग शिबानी का अच्छा बॉन्ड है. लेकिन फिर भी वो मां बनकर उनकी पेरेंटिंग में इन्वॉल्व नहीं होती हैं. शिबानी ने अब इसकी वजह बताई है.
अपनी खास दोस्त रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में बात करते हुए शिबानी ने पति फरहान की एक्स वाइफ अधुना भबानी की तारीफों के पुल बांधे. साथ ही पति की बेटियों संग अपने रिश्ते पर बात की.
शिबानी ने कहा- मेरी अप्रोच काफी सिंपल थी. फरहान की बेटियों की मां शानदार है, वो पिता भी बेहतरीन हैं.
बाकी हम सभी यहां हैं. जरूरत पड़ने पर उनको सपोर्ट करते हैं. मैं खुद के लिए यही रोल देखती हूं.
अगर बेटियों को मेरी मदद की जरूरत होगी या फिर उनके पेरेंट्स को मेरी मदद की जरूरत होगी तो मैं उसके लिए रहूंगी.
बता दें कि फरहान और अधूना ने साल 2000 में शादी की थी. लेकिन 17 साल बाद 2017 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे.
तलाक के बाद फरहान ने शिबानी को अपना हमसफर चुना. दोनों एक दूसरे संग खुश हैं.