जाह्नवी के बॉयफ्रेंड के फोन पर किसका वॉलपेपर? PHOTO देखकर पहचानिए

11 July 2024

Credit: Social Media

बोनी कपूर और श्रीदेवी की लाडली जाह्नवी कपूर आजकल शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सारे वेडिंग फंक्शन्स वो शिखर के साथ ही अटेंड कर रही हैं.

शिखर के फोन पर किसकी फोटो

दोनों को साथ देख फैन्स का कहना है कि अगला नंबर इन दोनों का ही है. हाल ही में शिखर के साथ जाह्नवी, अनंत-राधिका की शिव शक्ति पूजा में आईं. 

पूजा के बाद मेहंदी सेरेमनी थी, जिसमें दोनों शामिल हुए. जाह्नवी और शिखर जब एंट्री ले रहे थे तो शिखर ने एक्ट्रेस से कहा कि वो पैपराजी को पोज दें, इसके बाद अंदर आएं.

इतनी ही देर में शिखर के फोन का वॉलपेपर नजर आ गया. देखा गया कि शिखर ने अपनी और जाह्नवी की एक फोटो लगाई हुई है, जिसमें दोनों नजदीक दिख रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. जाह्नवी के लुक की बात करें तो उन्होंने गुजराती स्टाइल लहंगा पहना था.

मल्टीकलर इस लहंगे पर बारीक फ्लावर वर्क हुआ था. इसके साथ ही सोने का जड़ाऊ कमरबंद पहना था. गले में कुंदन जूलरी और हाथों में कंगन पहने थे. 

जाह्नवी ने अपने लुक को न्यूड मेकअप, स्मोकी आई मेकअप किया हुआ था. बालों को बन में बांधा हुआ था और फूल लगाए हुए थे. वहीं, शिखर ऑफ व्हाइट पायजामी कुर्ते में नजर आए.