'मैं बॉस हूं, मुझे सिड्यूस करो...' एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा, ऑडिशन के नाम पर सेक्सुअल असॉल्ट

6 सितंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम 

'भाभी जी घर पर हैं' और 'बिग बॉस 11' से खूब पॉपुलर हुईं शिल्पा शिंदे टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस हैं. अब शिल्पा ने शॉकिंग खुलासा किया है. 

शिल्पा शिंदे का शॉकिंग खुलासा

शिल्पा ने बताया कि करियर की शुरुआत में एक बॉलीवुड प्रोड्यूसर ने ऑडिशन के नाम पर उनके साथ सेक्सुअल असॉल्ट किया. 

न्यूज 18 से बात करते हुए शिल्पा ने बताया कि ये 1998-99 में, उनके स्ट्रगल वाले दिनों की बात है. शिल्पा ने बिना प्रोड्यूसर का नाम लिए पूरी बात शेयर की.

शिल्पा को प्रोड्यूसर ने कहा- 'आप ये कपड़े पहनो और ये सीन करो.' हालांकि शिल्पा ने वो कपड़े पहनने से इनकार कर दिया. 

शिल्पा ने बताया,'सीन में उन्होंने मुझे कहा कि वो मेरे बॉस हैं और मुझे उन्हें सिड्यूस करना है. मैं तब बहुत भोली थी, तो मैंने सीन किया.'

'उस आदमी ने मुझपर जबरदस्ती करने की कोशिश की और मैं डर गई. मैंने उसे धक्का दिया और भाग गई. सिक्योरिटी को समझ आ गया क्या हुआ है, उसने मुझे तुरंत निकलने को कहा.' 

शिल्पा ने प्रोड्यूसर का नाम लिए बिना बताया, 'वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से थे और मैं सीन करने के लिए इसलिए राजी हुई क्योंकि वो भी एक्टर थे.' 

'मैं झूठ नहीं बोल रही लेकिन मैं उनका नाम नहीं ले सकती. उनके बच्चे शायद मुझसे थोड़े छोटे हैं और अगर मैं नाम लूंगी तो उन्हें भी परेशानी हो जाएगी.' 

शिल्पा ने बताया कि इस प्रोड्यूस से कई साल बाद वो दोबारा टकराईं तो उसने उन्हें नहीं पहचाना और एक रोल भी ऑफर किया. मगर शिल्पा ने मना कर दिया.

शिल्पा ने कहा कि इंडस्ट्री में ये किसी के साथ भी हो सकता है. लेकिन वो ये भी मानती हैं कि अगर कोई चाहे तो इससे इनकार भी कर सकता है.

शिल्पा इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 14' पर नजर आ रही हैं. वो इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आई हैं.