15 May 2024
Credit: Instagram
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी की 21 साल में शादी हुई थी. बचपन में उन्होंने ऐसा मेनिफेस्ट किया था, जो कि हुआ भी.
अब शादी तो हो गई लेकिन बच्चे का सुख पाने में उन्हें 18 साल लग गए. शिल्पा ने रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट में अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी पर बात की.
शिल्पा ने बताया वो चाहती थीं शादी के 4 साल बाद बच्चा करेंगी. वो भगवान से बेटी मांगती थीं. जो उनके पति अपूर्व अग्निहोत्री की तरह दिखती हो.
लेकिन उन्हें पहले बच्चे के लिए 18 साल इंतजार करना पड़ा. उन्होंने इस बीच कंसीव करने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुईं.
वो कहती हैं- मुझे कर्मा पर भरोसा है. बच्चा थोड़ा लेट हुआ, 18 साल बाद. मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा चमत्कार मेरी बेटी है. वो 17 महीने की है.
मैं इस दुनिया की सबसे ज्यादा खुश इंसान हूं. बहुत छोटा पीरियड था जो डार्क था. क्योंकि हम लोग बच्चे के लिए इतना ट्राई कर चुके थे. कुछ भी नहीं हो रहा था.
लेकिन शिल्पा को भगवान पर भरोसा था कि एक दिन उन्हें बच्चा जरूर होगा. अब वो एक बेटी की मां हैं. शादी के 18 साल बाद उन्हें ये सुख मिला.
शिल्पा ने कहा- मैं रोज अपनी बेटी को देखकर इतनी खुश होती हूं. उसे कहती हूं तुम कितनी प्यारी हो. वो मेरे लिए ब्लेसिंग है.
एक्ट्रेस को शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से फेम मिला था.उन्होंने गंगा का रोल किया था. वो जस्सी जैसी कोई नहीं, कुसुम, श्रीमद रामायण, बिग बॉस 7 में दिखीं.
2004 में टीवी एक्टर अपूर्व अग्निहोत्री संग उनकी शादी हुई थी. कपल एक बेटी का पेरेंट है. 1 सितंबर 2023 को उन्होंने यूट्यूब चैनल पर बेटी की झलक दिखाई थी.