25 DEC 2024
Credit: Instagram
दुनियाभर में आज (25 दिसंबर) को क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस फेस्टिवल पर फिल्मी सितारे भी जश्न में डूबे हुए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी अपने दोनों बच्चों संग क्रिसमस सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है.
इस साल शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के घर सीक्रेंट सेंटा ने कई सारे क्रिसमस गिफ्ट्स के साथ एंट्री की. सेंटा क्लॉज को देखकर शिल्पा के बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
सेंटा क्लॉज ने शिल्पा और राज कुंद्रा के बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए और उन्हें क्रिसमस स्टोरीज भी सुनाईं.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने बेटी समीशा के साथ मिलकर क्रिसमस सॉन्ग पर डांस भी किया.
शिल्पा शेट्टी के क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक देखकर फैंस का दिल भी खुशी से गदगद हो गया है. फैंस पूरे परिवार पर प्यार लुटा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- क्यूटेस्ट सेलिब्रेशन. किसी ने लिखा- दिल खुश हो गया. वहीं, कई यूजर्स शिल्पा और राज कुंद्रा को मेरी क्रिसमस बोलकर उन्हें विश कर रहे हैं.