8 Sep 2024
Credit: Yogen Shah
8 सितंबर का दिन शेट्टी परिवार के लिए बेहद ही खास रहा. शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने गणेश विसर्जन किया. इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
शिल्पा हर साल गणेश चतुर्थी और गणेश विसर्जन काफी धूमधाम से करती हैं. इस साल भी किया. शिल्पा ने ढोल-ताशे पर जमकर डांस भी किया.
घर पर ही शिल्पा ने ढोल-ताशे की पूरी टीम को बुलाया हुआ था. हर बीट पर वो थिरकती नजर आ रही थीं. सात में राज और समीशा भी डांस करते दिखे.
सोशल मीडिया पर खूब सारे फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें पूरा शेट्टी परिवार गणेश की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है.
फैन्स ने इन फोटोज को देखकर एक चीज पर और गौर किया, वो ये कि शमिता शेट्टी के करीबी दोस्त आमिर अली भी गणेश विसर्जन का हिस्सा बने.
शिल्पा ने आमिर अली के साथ भी खूब डांस किया. साथ ही बेटी समीशा को खूब नचाया. राज भी बेटी संग क्यूट अंदाज में थिरकते दिखे.
पास खड़ी दोस्त आकांक्षा और बहन शमिता भी डांस करती दिखीं. शिल्पा ने ढोल-ताशे बजाए और फैन्स का दिल जीता. गणेश विसर्जन वो कर चुकी हैं.