शिल्पा ने दबाए बप्पा के पैर-चरणों में पति ने रखा सिर, महादर्शन से पहले राज कुंद्रा ने सास के छुए पैर

10 Sept

Credit: Social Media

बॉलीवुड के स्टार्स इन दिनों गणेश चतुर्थी के जश्न में डूबे हुए हैं. इस खास मौके पर कई सितारे लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए पंडाल पहुंच रहे हैं. 

शिल्पा ने दबाए बप्पा के पैर

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अपने पति राज कुंद्रा और मां संग लालबागचा राजा के दर्शन करने के लिए पहुंचीं.

मगर महादर्शन से पहले शिल्पा शेट्टी ने भारी भीड़ के बीच अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

राज कुंद्रा भी अपनी सास के पैर छूकर आशीर्वाद लेते नजर आए. सास को इज्जत देने पर फैंस राज कुंद्रा को एक आर्दश पति और दामाद बता रहे हैं. 

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा दोनों ही इस दौरान फुल जोश में दिखे. कपल ने 'गणपति बप्पा मोरिया' का जयकारा भी लगाया. 

पंडाल पहुंचकर शिल्पा शेट्टी बप्पा के पैर दबाती नजर आईं, जबकि उनके पति राज कुंद्रा बप्पा के चरणों में माथा टेकते दिखाई दिए. 

दर्शन के लिए शिल्पा रेड और पिंक कलर की साड़ी में दिखाई दीं. लाइट मेकअप और ओपन हेयर में काफी स्टनिंग लगीं. वहीं, राज कुंद्रा धोती-कुर्ते में दिखाई दिए. सनशेड्स लगाकर उन्होंने अपना लुक कंप्लीट किया. 

कपल को भक्ति में लीन देख फैंस भी खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर शिल्पा-राज के वीडियो वायरल हैं.