'10 साल तक निशान रहा', 'बाजीगर' की शूटिंग में शिल्पा को लगी थी चोट, 32 साल बाद बोलीं- बिल्डिंग से...

9 Mar 2025

Credit: Instagram

शिल्पा शेट्टी 90s की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उन्हीं में से एक 1993 की थ्रिलर फिल्म 'बाजीगर' भी है. 

शिल्पा का खुलासा

'बाजीगर' में शिल्पा शेट्टी ने शाहरुख खान और काजोल संग काम किया था. फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. 

फिल्म के क्लाईमैक्स सीन को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं, क्योंकि क्लाईमैक्स सीन में शाहरुख का किरदार शिल्पा शेट्टी के किरदार को एक बिल्डिंग से नीचे फेंक देता है.

अब शिल्पा शेट्टी ने एक इवेंट में इस अहम सीन की शूटिंग के बारे में बात की. शिल्पा ने कहा- उस समय मुझे फिल्मों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मुझे नहीं पता था कि इसे कैसे करना है. 

'मैं सेट पर एक स्टूडेंट की तरह रहती थी. मैं उस समय काफी नर्वस रहती थी, क्योंकि मैं साउथ इंडियन बैकग्राउंड से आई थी.' 

'डायलॉग डिलीवरी को लेकर मैं काफी नर्वस रहती थी. लेकिन खुशी है कि मैंने जो कहने की कोशिश की, वो लोगों को समझ आया.' 

'बाजीगर' के क्लाईमैक्स सीन पर बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा- फिल्म के एक्शन डायरेक्टर अकबर भाई थे. हमने वो सीन करीब 5 बार शूट किया था.

'उस सीन की वजह से मेरे हिप पर करीब 8-10 साल तक निशान रहा था, क्योंकि मुझे हार्नेस पहनने के लिए कहा गया था.'

'उस वक्त VFX नहीं होते थे. इसलिए मुझे उसे सीन को ईमानदारी से शूट करना था और दिखाना था कि मैं बिल्डिंग से गिर रही हूं.'

'मगर मेकर्स को लगता था कि सीन को बेहतरीन तरीके से शूट किया जा सकता है. सीन के लिए मैं करीब 15 बार मरी थी.' बता दें कि शिल्पा आज भी फैंस के दिलों पर राज करती हैं.