-13 डिग्री तापमान में श‍िल्पा का स्टंट, बॉडी सूट पहनकर बर्फ पर लेटीं, निकलीं चीखें...

23  DEC

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी लैपलैंड में अपनी फैमिली संग क्रिसमस वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. इंस्टा पर शिल्पा ने तस्वीरें शेयर की हैं.

शिल्पा का चैलेंज

एक्ट्रेस ने लैपलैंड की बर्फीली वादियों में खास चैलेंज लिया. हॉट टब में बाथ लेने के बाद वो तुरंत बर्फ में जाकर लेटीं.

शिल्पा ने बताया कि वो माइनस 13 डिग्री टेम्प्रेचर में हैं. वीडियो में वो बच्चों संग हॉट टब में चिल कर रही हैं.

एक्ट्रेस हॉट एंड कोल्ड चैलेंज लेते हुए हॉट टब से बाहर निकलती हैं. फिर बर्फ में जाकर लेटती हैं. कड़कड़ाती ठंड से उनकी चीख निकल जाती है.

शिल्पा तुरंत भागकर हॉट टब में लेटती हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ईयरमफ, ब्लैक कटआउट ड्रेस में दिखीं.

फैंस ने उनकी डेयरिंग को पसंद किया है. साथ ही एक्ट्रेस की फिटनेस की तारीफ लोगों ने की है.

वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन लिखा- जिंदगी आपको एक पल में गर्म से ठंडी सिचुएशन में डाल सकती है. बिल्कुल ऐसे ही.

लेकिन ये अपनी सीमाओं को अपनाने और स्ट्रॉन्गर बनने के बारे में है. बैलेंस रहो, मोटिवेटेड रहो. जो भी जिंदगी आपको दे, उसका सामना करो.

वर्कफ्रंट पर शिल्पा को पिछली बार सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में देखा गया था. वो  रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'सुपर डांसर' की जज रह चुकी हैं.