घर पर नहीं थीं सुनीता, फिर किसने मारी गोली? सवाल सुनकर चौंके गोव‍िंदा

24 NOV 2024

Credit: Instgram

बॉलीवुड के सुपरकूल एक्टर गोविंदा को हाल ही में गलती से पैर में गोली लग गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा था. 

गोविंदा का गोलीकांड

गोविंदा की सलामती की फैंस ने खूब दुआएं मांगी, वहीं सेलेब्स उनका हालचाल लेने उनके घर पहुंचे. शिल्पा शेट्टी भी एक्टर से मिलने गई थीं. 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में गोविंदा ने बताया कि शिल्पा जब उनसे मिलने आईं तो कैसे उनके साथ हुए हादसे का मजाक बनाया. 

गोविंदा बोले- कपिल जिस वक्त शिल्पा मुझे देखने के लिए आई, तो मुझे पूछा चीची ये गोली कैसे लग गई? सुनीता कहां थी? 

मैंने कहा सुनीता तो बाहर गई थी मंदिर में, तो वो एकदम शॉक होकर बोलीं- तो गोली किसने मारी?

गोविंदा के बताते ही सभी खूब ठहाके लगाकर हंसे, तो कपिल ने कहा कई बार दोस्त इतना खास होता है कि मुसीबत की वजह भी वही हो जाता है. 

शो में गोविंदा के साथ शक्ति कपूर, चंकी पांडे भी शामिल हुए थे, तीनों ही शुरुआती दौर के एक्टर्स हैं और बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं. 

शो पर गोविंदा और भांजे कृष्णा की बीच मतभेद की मिटी हुई दिखी. दोनों ने गले लगाकर एक दूसरे का स्वागत किया. ये देख बहन आरती इमोशनल होती दिखी.

वहीं एक सेगमेंट में जब शक्ति कपूर ने दावा किया कि उनका शादी के बाद कभी किसी के साथ अफेयर नहीं रहा तो चंकी और गोविंदा ने मजे लेते हुए इस बात से साफ इनकार किया.