20 OCT
Credit: Social Media
करवा चौथ के खास मौके पर बॉलीवुड गलियारों में भी जश्न का माहौल है. कई शादीशुदा एक्ट्रेस आज अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही हैं.
कपूर खानदान में भी हर त्योहार की तरह करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.
व्रत रखने से पहले कपूर परिवार की महिलाओं ने अपने हाथों पर पिया के नाम की मेहंदी सजाई.
सोनम कपूर ने करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई है. सोनम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में कपूर परिवार की महिलाएं अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.
सोनम ने अपनी मेहंदी में अपने पति आनंद और बेटे वायु का नाम लिखवाया. सोनम ने कैप्शन में लिखा- मैं व्रत नहीं रखती, लेकिन मुझे मेहंदी लगाना, तैयार होना और खाना बहुत पसंद है.
शिल्पा शेट्टी ने भी अपने करवा चौथ सेलिब्रेशन की झलक फैंस को दिखाई है. एक्ट्रेस को व्रत से पहले उनकी सास ने खास सरगी भेजी.
शिल्पा ने अपनी सरगी भी दिखाई है, जिसमें चूड़ियां, कपड़े, मेहंदी, सिंदूर, मिठाई और शगुन का लिफाफा देखा जा सकता है.
शिल्पा ने करवा चौथ पर अपने हाथों और पैरों को मेहंदी से सजाया. एक्ट्रेस ने काफी मिनिमल मेहंदी लगाई, जिसे वो खुशी से फ्लॉन्ट करती नजर आईं.