17 DEC 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड कपल एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. राज ने अपने पोर्नोग्राफी केस पर चुप्पी तोड़ी है.
राज ने बताया कि शिल्पा ने हमेशा एक अच्छी पत्नी की तरह उनका साथ दिया है, लेकिन लोगों ने उनके नाम का इस्तेमाल कर बेवजह बदनाम ही किया.
राज ने साथ ही अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए चैलेंज भी दे डाला कि एक भी लड़की सामने आकर साबित कर के दिखा दे.
राज ने ANI से बातचीत में कहा- शिल्पा शेट्टी ने यहां अपने लिए इतना बड़ा नाम कमाया है, उन्होंने इतनी मेहनत की है. ये बहुत ही गलत है कि विवाद मेरा है, और आप मेरी पत्नी का नाम इसमें शामिल कर रहे हैं.
क्यों? क्योंकि आपको क्लिकबेट मिलता है? आप व्यूज के लिए उनका नाम खराब कर रहे हैं. उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है, तो उन्हें क्यों शामिल किया जाए? सिर्फ इसलिए कि मैं उनका पति हूं?
मेरी पत्नी ने मेरा बहुत साथ दिया है, वो जानती है कि मैं क्या कर सकता हूं और क्या नहीं. मेरा पूरा परिवार बहुत सहयोगी रहा है.
राज ने आगे चैलेंज देते हुए कहा- आज तक मैं किसी भी पोर्नोग्राफी, किसी भी प्रोडक्शन या पोर्न से जुड़ी किसी भी चीज का हिस्सा नहीं रहा हूं.
जब ये आरोप लगा तो मुझे बहुत दुख हुआ था. जमानत इसलिए मिली क्योंकि इसके लिए कोई सबूत नहीं थे. मुझे पता है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है.
कोई लड़की सामने आए जो कहे कि मैं राज कुंद्रा से मिली हूं या उनकी किसी फिल्म में काम किया है, या राज कुंद्रा ने कभी कोई फिल्म प्रोड्यूस की है.
आरोप है कि राज कुंद्रा सभी 13 ऐप्स के सरगना हैं, मैं केवल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी का पार्ट हूं और उस ऐप में कुछ भी गलत नहीं चल रहा था.