23 NOV 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बॉलीवुड के मोस्ट फेवरेट और एडोरेबल कपल हैं. दोनों की शादी को 15 साल हो गए हैं. लेकिन आज भी उनका रिश्ता अटूट है.
शिल्पा शेट्टी ने 2009 में राज कुंद्रा संग ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 17 की उम्र में काम करना शुरू किया था और 32 में शादी कर ली थी.
एक्ट्रेस ने कहा था कि उस वक्त वो शादी करने और मां बनने के लिए रेडी थीं. शिल्पा ने ये भी कहा था कि सक्सेसफुल करियर के बीच शादी करने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है.
मगर शादी के साथ एक्ट्रेस अपनी पहचान भी बनाना चाहती थीं. लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सनी देओल संग फिल्म 'द मैन' की शूटिंग के दौरान राज कुंद्रा ने एक्ट्रेस को अल्टीमेटम दे दिया था.
शिल्पा ने बताया था कि राज कुंद्रा ने उनसे कहा था कि या तो वो उनसे शादी कर लें या फिर रिलेशनशिप खत्म कर लें.
राज कुंद्रा के लिए शिल्पा ने सनी देओल संग फिल्म 'द मैन' को ठुकरा दिया था. शिल्पा ने बाद में इसे अपनी जिंदगी का बढ़िया फैसला बताया था, क्योंकि फिर इस फिल्म को सनी देओल ने बंद करने का फैसला किया था.
शिल्पा ने इसपर मजाकिया अंदाज में कहा था कि अगर उस वक्त उन्होंने राज कुंद्रा के बजाए फिल्म चुनी होती तो वो अब तक किसी पार्लर में बैठीं अपने सफेद बालों को कलर रहा रही होतीं.
शिल्पा ने कहा था कि कई मोकौं पर फैसला सही समय पर लेना पड़ता है, जो उन्होंने भी किया.
शिल्पा ने ये भी बताया था कि उन्हें उस वक्त ब्रिटिश टीवी सीरीज EastEnders में काम करने का ऑफर मिला था, उनके पास लंदन में सेटल होने का भी ऑफर था, लेकिन उन्होंने राज कुंद्रा संग शादी करके जिंदगी शुरू करने को चुना.
शिल्पा का कहना था कि उन्हें राज संग लिवइन रिलेशनशिप में रहकर बिना शादी के बच्चा करने में भी कोई ऐतराज नहीं था. लेकिन मां की इज्जत के खातिर उन्होंने ट्रेडिशनल अंदाज में राज संग शादी करके घर बसाया.