'जानवरों पर अत्याचार मत करो', श‍िल्पा पर बरसे फैन्स, खच्चर पर बैठकर गईं वैष्णो देवी

13 May 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड डीवा शिल्पा शेट्टी इन दिनों धार्मिक यात्रा पर हैं. कामाख्या माता के दर्शन के बाद उन्होंने वैष्णो माता के दरबार में हाजिरी लगाई.

ट्रोल हुईं शिल्पा

इस यात्रा में उनके साथ मां सुनंदा शेट्टी, बहन शमिता शेट्टी और बेटी भी मौजूद थी. सभी ने वैष्णो मां का आशीर्वाद लिया.

लेकिन शिल्पा का मंदिर तक पहुंचने के लिए चढ़ाई करने की बजाय खच्चर पर बैठकर जाना, लोगों को पसंद नहीं आया है.

वायरल वीडियो में शिल्पा और उनका परिवार प्राइवेट जेट में बैठा है. सभी मातारानी के जयकारे लगा रहे हैं.

शमिता कहती हैं इस ट्रिप को लेकर वो सुपर एक्साइडेट हैं. वो वैष्णो देवी जा रहे हैं. ये फैमिली टाइम है.

फिर शिल्पा खच्चर पर बैठी दिखीं. लोगों की भारी भीड़ के बीच वो वीडियो बना रही हैं. हंसते हुए पोज दे रही हैं.

शिल्पा जो फिटनेस को प्रमोट करती हैं. उनकी फिटनेस के करोड़ों दीवाने हैं. एक्ट्रेस का यूं खच्चर पर बैठकर मंदिर जाना यूजर्स को खटका है.

कुछ लोग जानवरों पर यूं अत्याचार होने से खफा हैं. एक ने लिखा- क्या फायदा इतना फिट होने का जब यात्रा ऐसे करनी है.

यूजर का कहना है- किसी जानवर को दुख देकर आशीर्वाद कहां मिलेगा. एक ने लिखा- हेल्दी रहने का, योगा करने का क्या मतलब जब पैदल यात्रा नहीं की.

शेट्टी फैमिली ने केदारनाथ जाकर भोले बाबा के भी दर्शन किए थे. यहां भी लोगों की भारी भीड़ के बीच उन्होंने वीआईपी दर्शन किए और फोटो सेशन किया.