15 Aug 2024
Credit: Instagram
15 अगस्त को देश आजादी का 78वां स्वतंत्र दिवस मना रहा है. ये खास दिन शिल्पा शेट्टी ने जवानों के साथ बिताया.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो इंडो-पाकिस्तान बॉर्डर पर देश के जवानों के सम्मान में रखे आज तक के शो का हिस्सा बनीं.
शिल्पा ने जवानों के त्याग और समर्पण को साष्टांग दंडवत प्रणाम किया. हुसैनीवाला इंडो-पाक बॉर्डर (फिरोजपुर) पर शिल्पा ने भारत के शौर्य को भी देखा.
शिल्पा ने कहा- आजादी तो हमें काफी पहले मिली, लेकिन उसे हम एंजॉय करते हैं और आज आजाद हैं, आपकी वजह से. आप सभी को मेरा साष्टांग दंडवत प्रणाम.
एक्ट्रेस ने महिला जवानों के बीच धमाकेदार गिद्दा किया. अपनी फिटनेस दिखाई, योग-पुशअप्स किए, सभी को फिटनेस के लिए इंस्पायर किया.
पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा- कम लोगों को मौका मिलता है कि वो इंडो-पाकिस्तान बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे जवानों की हिम्मत और समर्पण के गवाह बने.
मुझे भारतीय होने पर गर्व है. आज हम स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं, इन हीरोज के प्रति मैं ग्रैटिट्यूड फील करती हूं.
शिल्पा की पोस्ट पर फैंस जय हिंद के नारे लगा रहे हैं. एक ने लिखा- सारे जहां से हिंदुस्तान हमारा.