30 July 2024
Credit: Instagram
शिल्पा शिंदे यानी सबकी चहेती अंगूरी भाभी आजकल खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में खतरनाक स्टंट कर रही हैं.
मधुमक्खियों के साथ पहला स्टंट उन्होंने आसानी से किया. लेकिन लगता है दूसरे स्टंट में उनके पसीने छूटने वाले हैं.
शो का नया प्रोमो सामने आया है इसमें शिल्पा समंदर के ऊपर हवा में लटकी हैं. डर के मारे चीख रही हैं.
ऊपर से उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक भी दिया जा रहा है. करंट लगने के बाद वो चिल्ला रही हैं. अजीब भाषा में बोल रही हैं.
शिल्पा का ये अंदाज देख होस्ट रोहित शेट्टी हंसकर लोटपोट हो गए. बाकी कंटेस्टेंट्स को भी एक्ट्रेस ने भरपूर एंटरटेन किया.
काफी समय बाद स्क्रीन पर लौटीं शिल्पा के कॉमिक साइड के फैंस भी दीवाने हैं. खतरनाक स्टंट के बीच उनकी कॉमेडी पंसद की जा रही है.
शिल्पा शिंदे शो में खूब एंटरटेन कर रही हैं. फन फैक्टर वो स्टंट शो में लेकर आ रही हैं. फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं.
एक्ट्रेस सास बहू शोज छोड़कर कुछ नया ट्राई कर रही हैं. झलक दिखला जा 10 करने के बाद अब वो खतरों के खेलती नजर आईं.