19 Aug 2024
Credit: Instagram
खतरों के खिलाड़ी 14 में नॉनस्टॉप ड्रामा चालू है. बीते एपिसोड में शिल्पा शिंदे और निम्रत कौर आहलूवालिया के बीच कैटफाइट हुई.
शिल्पा शिंदे, अदिति शर्मा और निम्रत को अंडरवॉटर स्टंट करना था. लेकिन डीप वॉटर होने के चलते कोई परफॉर्म नहीं कर पा रहा था.
टास्क के दौरान निम्रत और अदिति आपस में डिस्कशन कर रहे थे. शिल्पा को ये बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी. उन्हें इग्नोरेंस फील हुई.
इसका गुस्सा शिल्पा ने टास्क में निकाला और दोनों से बेहतर परफॉर्म किया. टास्क खत्म होने के बाद रोहित शेट्टी ने शिल्पा की तारीफ की.
उन्होंने कहा कि शिल्पा की वजह से ये टास्क हो पाया है. फिर रोते हुए एक्ट्रेस बोलीं- सबने मुझे इग्नोर किया. मुझे ये पता चला.
ऐसा नहीं है कि कोई कर नहीं सकता है. मुझे फील हुआ कि दोनों कॉर्डिनेट कर रहे थे. लेकिन पानी के अंदर रुकना, थोड़ा सा उसमें टाइम लगा, समझने में.
निम्रत ने कहा मैं स्ट्रॉन्ग नहीं हूं. मैं हूं मेंटली. जवाब में निम्रत ने कहा कि उन्हें शिल्पा की बातें समझ नहीं आती. वो ऑफ कैमरा कुछ और कहती हैं. वो इनसिक्योर हैं.
मैंने कभी उन्हें कमजोर खिलाड़ी नहीं कहा. ये उनकी इनसिक्योरिटी है जो बार-बार बाहर निकलकर आती है. इसमें मैं कुछ नहीं कर सकती.