9 SEPT 2024
Credit: Instagram
एक वक्त था जब 'भाभीजी घर पर है' की अंगूरी भाभी यानी शिल्पा शिंदे TV इंडस्ट्री की डिमांडिंग सेलेब्रिटी थीं. उनकी अदाओं और एक्टिंग के सब दीवाने थे.
हर कोई उनके साथ काम करना चाहता था. लेकिन आज शायद ऐसा नहीं है. शिल्पा उन एक्टर्स में हैं जिन्हें मेकर्स 'रिस्क' कैटिगरी में रखते हैं.
यूं कहें कि शिल्पा कंट्रोवर्सी क्वीन बन चुकी हैं. वो जिस भी शो के साथ जुड़ती हैं, अपने बड़बोलेपन या पोकिंग नेचर की वजह से कंट्रोवर्सी कर ही देती हैं.
हालांकि चैनल और शो को फायदा होता है. लेकिन शिल्पा रिस्की इसलिए हैं क्योंकि वो जिनके साथ काम करती हैं, बात बुरी लगने पर उन्हें भी नहीं छोड़तीं.
'भाभीजी घर पर है' के मेकर्स के साथ उनका लंबा विवाद चला. शो की स्टारकास्ट को भी आड़े हाथों लिया. फिर बिग बॉस 11 में गईं तो विकास गुप्ता के हाल बुरे कर दिए.
शो को शिल्पा-विकास की लड़ाई से टीआरपी मिली. एक्ट्रेस शो भी जीतीं. लेकिन बाद में कई बार उन्होंने बिग बॉस मेकर्स, चैनल को निशाने पर ले डाला.
एक्ट्रेस की धीरे-धीरे पंगा लेने वाली इमेज बनी. शायद यही वजह है शिल्पा को 'भाभीजी घर पर है' के बाद से अच्छा काम कम मिला है.
शिल्पा का 'झलक दिखलाजा 10' के जजों को ताना मारना हो या 'खतरों के खिलाड़ी 14' और शो 'मैडम सर' में अपने को-एक्टर संग झगड़ना, सब विवाद बना.
शिल्पा का मानना है उनका सच कंट्रोवर्सी बन जाता है. सच कड़वा होता है. मगर इन्हीं विवादों की वजह से वो स्क्रीन पर कम दिखने लगी हैं.
धीरे-धीरे ऑडियंस के बीच उनकी चमक फीकी पड़ रही है. वो बस एक शो की टीआरपी बूस्टर बनकर रह गई हैं. जिनका इस्तेमाल मेकर्स शो के फायदे के लिए करते हैं.
एक्ट्रेस को फैंस टीवी की कंगना रनौत कहते हैं, जो निडर होकर किसी से भी पंगा ले लेती हैं. लेकिन ऐसा ना हो ये नेचर शिल्पा पर ही बैकफायर करे.