'पैसे के लिए करती हूं काम', 'अंगूरी भाभी' को ऑफर हुए कई शोज, पर...

19 May 2024

क्रेडिट- शिल्पा शिंदे

रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' में 'भाबीजी घर पर है' की 'अंगूरी भाभी' नजर आने वाली हैं. इसके लिए वो बेहद एक्साइटेड हैं. 

स्क्रीन से क्यों दूर शिल्पा?

पिछले कुछ सालों से शिल्पा स्क्रीन से दूर हैं. हालांकि, बीच में एक शो में उन्हें देखा भी गया, लेकिन क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से उन्होंने उसे कुछ ही महीनों में अलविदा कह दिया था. 

शिल्पा अब ज्यादातर रियलिटी शोज में ही नजर आती हैं. ऐसा नहीं है कि उन्हें शोज ऑफर नहीं होते, लेकिन पैसों पर जब बात आती है तो अटक जाती है. 

शिल्पा ने इसके बारे में कहा- मुझे लगता है प्रोड्यूसर्स के लिए अबतक कोविड खत्म नहीं हुआ है. पहले तो वो मुझे शो ऑफर करते हैं. फिर कहते हैं कि उनका ज्यादा बजट नहीं है. 

"स्टोरी बताने से पहले ही वो कह देते हैं कि बजट कम है. इसलिए मैं नहीं करती. आपको स्टोरी पसंद आती है, सब्जेक्ट पसंद आता है, लेकिन आपको कास्ट उसी को करना है जो कम पैसे ले. तो आप कम पैसों वालों को फोन करो."

"मेरे फैन्स मुझे पर्दे पर देखना चाहते हैं, लेकिन जब मेरे पास काम आता है और पैसे नहीं मिलते तो मैं कैसे कोई शो कर भी लूं."

बता दें कि 'खतरों के खिलाड़ी 14' में शिल्पा जाने वाली हैं. एक्साइटेड होने के साथ-साथ वो इसे लेकर थोड़ी सी घबराई हुई भी हैं.