6 Aug 2024
Credit: Instagram
भाभीजी घर पर है फेम शिल्पा शिंदे 46 साल की उम्र में भी कुंवारी हैं. उन्हें प्यार तो हुआ लेकिन घर नहीं बस पाया.
शिल्पा हाल ही में स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 14 से बाहर हुईं. इस बीच उनके सगाई टूटने की पुरानी खबरें फिर से लाइमलाइट में आने लगीं.
मालूम हो, एक्ट्रेस कभी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम रोमित राज संग रिश्ते में थीं. उनकी शादी भी होने वाली थी. 2007 में 'मायका' शो के सेट पर वो मिले थे.
फिर प्यार हुआ. 2009 में उनकी सगाई हुई. उनकी शादी के कार्ड भी रेडी थे. लेकिन शिल्पा ने सगाई तोड़ने का अचानक से फैसला ले लिया था.
ईटाइम्स को दिए पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था- मुझे एहसास हुआ कि मैं शादी के लिए काफी यंग थी. घरवालों ने काफी मनाया लेकिन मैं फैसला ले चुकी थी.
उनके मुताबिक, रोमित की फैमिली काफी ज्यादा डिमांड कर रही थी. शिल्पा ने ये भी कबूला कि वो शादी पर भरोसा नहीं करतीं. कभी प्यार हुआ तो रिश्ते को नाम नहीं देंगी.
वहीं अचानक से सगाई टूटने की वायरल खबरों पर रोमित ने रिएक्ट किया है. इंडिया फॉरम ने एक्टर से शिल्पा संग रिलेशन पर सवाल किया.
उन्होंने कहा- सगाई टूटे 15 साल हो चुके हैं. तब से अब तक शिल्पा और मैं एक दूसरे से नहीं मिले हैं. यही कहूंगा कि जो भी हुआ अच्छे के लिए हुआ.
शिल्पा जहां अभी तक सिंगल हैं. वहीं रोमित लाइफ में सेटल हो चुके हैं. उन्होंने टीना कक्कर से शादी की है.