1 Aug 2024
Credit: Instagram
खतरों के खिलाड़ी 14 के पहले वीक में आसिम रियाज ने खूब कंट्रोवर्सी की. होस्ट और को-कंटेस्टेंट्स संग मिसबिहेव करने पर उनकी आलोचना हो रही है.
सेलेब्स भी आसिम को ट्रोल कर रहे हैं. रोहित शेट्टी ने आसिम की बदतमीजी पर भड़कने के बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखाया.
खतरों के खिलाड़ी 14 में गए ज्यादातर कंटेस्टेंट्स ने आसिम के एक्ट की निंदा की है. लेकिन लगता है शिल्पा को एक्टर से सहानुभूति है.
टाइम्स नाउ से बातचीत में शिल्पा ने बताया कि आसिम को सेट पर प्रवोक किया गया था. जब उसका नेचर सबको पता है तो क्यों उसे उकसाया?
आसिम का बचाव करते हुए वो कहती हैं- कुछ भी नहीं हुआ था. आपके सिर पानी चला जाता है. डाउन टू अर्थ होना चाहिए.
एक बंदा एक तरफ और बाकी एक झुंड है. उसको भड़काया गया क्योंकि वो उसका नेचर जानते थे. सब लोग सक्सेस हैंडल नहीं कर पाते.
सब लोग गलत थे, सब लोग सही थे. मैंने आसिम को बार-बार चुप कराने की कोशिश की, बहस ना करने को कहा.
शिल्पा ने ये भी कहा कि आसिम को खतरों के खिलाड़ी शो को बिग बॉस की तरह ट्रीट नहीं करना चाहिए था.
एक्ट्रेस ने कहा- वो एग्रेसिव नहीं था, लेकिन वो बातूनी है. वो अपना एक्सपीरियंस और जिस दर्द से वो गुजरा है लोगों के साथ शेयर करना चाहता था.
उसको ज्यादा बोलने की आदत है. उसको चुप कराना पड़ता है. उसके बोलने का अंदाज जरूर गलत हो सकता है.