24 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शिल्पा शिरोडकर एक जमाने में बॉलीवुड की सेंसेशनल क्वीन कहलाती थीं. 90s में पर्दे पर धूम मचाने के बाद एक्ट्रेस गायब हो गई थीं. अब वो बिग बॉस 18 का हिस्सा हैं.
शिल्पा शिरोडकर ने बताया था कि बिग बॉस 18 करना उनके लिए किसी प्रोजेक्ट जैसा ही है. उन्हें इस शो में आने के लिए उनकी बेटी ने प्रोत्साहित किया था.
अब शिल्पा शिरोडकर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो करणवीर मेहरा से अपनी बिग बॉस 18 में आने के लिए मिलने वाली फीस पर बात की.
वीडियो में शिल्पा, करण को बता रही हैं कि उन्हें एक हफ्ते के 20 लाख रुपये मिल रहे हैं. ऐसे में करण जोर से बोलते हैं- तो 7 हफ्ते में बना लिए 1 करोड़ 40 लाख.
इसपर शिल्पा उन्हें चुप रहने को कह रही हैं. यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'ये पकाऊ को इतने पैसे मिल रहे हैं.' दूसरे ने लिखा, 'कुछ भी बोलो कंटेंट तो देती है भले ही निगेटिव हो.'
शिल्पा शिरोडकर ने अपने फिल्मी करियर में 'खुदागवाह' समेत कई बढ़िया फिल्मों में काम किया था. 90s में धूम मचाने के बाद उन्होंने शादी की और इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.
बिग बॉस 18 में आने से पहले शिल्पा ने बताया था कि वो काम मांगने के लिए कई लोगों के पास बीते सालों में जाती रही हैं, लेकिन उन्हें प्रोजेक्ट्स नहीं दिए गए.