17 JAN 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर की बिग बॉस 18 में जर्नी खत्म हो गई है. टॉप 6 में अपनी जगह बनाने से वो चूक गईं.
शिल्पा का एविक्शन अनाउंस होने के बाद करणवीर मेहरा, विवियन डिसेना और चुम दरांग फूट-फूटकर रोने लगे थे.
एक्ट्रेस भी इमोशनल हो गई थीं. करणवीर ने जाते वक्त शिल्पा को अपना टास्क में जीता हुआ मेडल भी पहनाया.
शिल्पा के एविक्शन से फैंस भी दुखी हैं. उन्हें लगा था एक्ट्रेस टॉप 3 में जाएंगी. पर अफसोस कम वोटों ने उन्हें बाहर कर दिया.
एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की साली हैं. लेकिन शिल्पा की बीबी जर्नी को लेकर महेश बाबू ने कभी कोई ट्वीट नहीं किया.
एक इंटरव्यू में शिल्पा से पूछा गया- अगर आपके लिए महेश बाबू ट्वीट करते, तो क्या लगता है वोटों की भरमार हो जाती?
शिल्पा बोलीं- ये पर्सनल चॉइस है. मैंने अभी चेक भी नहीं किया है कि उन्होंने मेरे लिए कोई ट्वीट या कोई पोस्ट डाला था या नहीं.
लेकिन वो फैमिली हैं. हम दो चीजों को आपस में मिक्स नहीं करते हैं. मेरी बहन मेरी ताकत बनकर रही है. मेरी फैमिली को मुझ पर गर्व है.
मैं शो में इतना लंबा टिकी. मुझे खुद पर गर्व है. बिना ट्वीट के अगर मैं शो में 102 दिन रह पाई, तो सोचो ट्वीट करते तो ट्रॉफी लेकर ही बाहर आती.