बॉबी देओल एक बार फिर अपने किलर अंदाज और दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं.
बॉबी देओल 'एनिमल' फिल्म में काफी खूंखार अंदाज में दिखेंगे. फिल्म के टीजर में एक्टर का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है.
'एनिमल' का टीजर सामने आने के बाद से बॉबी देओल की एक्टिंग और लुक चर्चा में है. सोशल मीडिया पर फैंस एक्टर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
अब धर्मेंद्र ने भी 'एनिमल' में बेटे बॉबी के स्वैग और धांसू अवतार पर रिएक्ट किया है.
धर्मेंद्र ने टीजर से बॉबी का एक शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर किया है. वीडियो में बॉबी शर्टलेस नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में एक चाकू है, जिससे वो डराने की कोशिश करते हैं.
बेटे का ये वीडियो शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा- एनिमल में मेरा मासूम बेटा.
इसके अलावा बॉबी देओल ने भी अपनी एक शर्टलेस फोटो शेयर की है. ये फोटो एनिमल के सेट की है.
शर्टलेस फोटो के साथ 54 साल के बॉबी ने कैप्शन में लिखा- शूट लाइफ मुझे फिट रखती है. एक्टर को तस्वीर में फैंस फायर बता रहे हैं. वहीं, कुछ का कहना है कि एनिमल फिल्म में बॉबी सभी स्टार्स पर भारी पड़ने वाले हैं.
बता दें कि एनिमल में रणबीर कपूर, बॉबी देओल के अलावा रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर अहम रोल में दिखेंगे. फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी.