मां बनना चाहती हैं 'TV की पार्वती', शो ने बदली जिंदगी, बोली- पर्सनल लेवल पर...

6 June 2024

Credit: Subha Rajput

टीवी के पॉपुलर एतिहासिक सीरियल 'शिव शक्ति' में सुबह राजपूत की जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है. एक्ट्रेस ने मां बनने की इच्छा जाहिर की है. 

मां बनना चाहती है एक्ट्रेस

इसी के साथ 'शिव शक्ति' के 300 एपिसोड पूरे होने पर भी एक्ट्रेस ने खुशी जाहिर की है. सुबह ने कहा- मैंने अपनी जिंदगी में काफी बदलाव नोटिस किए हैं. 

"कुछ भी खराब होता है तो मैं अब उन्हें आराम से सोच-समझकर हैंडल करती हूं. लाइफ को लेकर मेरा नजरिया बदल चुका है. लाइफ में जिस तरह की सूझ समझ आनी चाहिए, वो भी आई है."

"मेरे अंदर काफी बदलाव आए हैं. मुझे लगता है कि ये बदलाव मेरे अच्छे और बेहतरी के लिए आए हैं औऱ मैं इन्हें देखकर खुश भी हूं."

"ये शो और ये जर्नी मेरे लिए काफी ट्रांसफॉर्मेटिव रही है. तो हां, मैं खुद में काफी बदलाव देखती हूं जो कि अच्छे हैं. और सभी मुझे इन बदलावों को लेकर अच्छा भी कह रहे हैं."

सुबह राजपूत, ऑनस्क्रीन 3 बच्चों की मां का रोल भी अदा कर रही हैं. ऐसे में उन्होंने मां बनने की भी इच्छा जाहिर की है. उनका कहना है कि वो जल्द ही इस बात को लेकर प्लानिंग करेंगीं.

बता दें कि सुबह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी काम करना चाहती हैं. हालांकि, 'टीवी की पार्वती' बनकर इन्हें काफी सराहना मिल रही है. लोग इनके काम को काफी पसंद कर रहे हैं.