दोस्त के प्यार में करोड़पति एक्टर, छिपाया चेहरा-नाम, बोला- अभी हम दोनों शादी का...

9 Nov 2024

Credit: Shiv Thakare

एक्टर शिव ठाकरे हाल ही में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में नजर आए. शिव ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की. बताया कि वो किसी को डेट कर रहे हैं. 

किसके प्यार में शिव?

शिव ने कहा- हां, है मेरी लाइफ में कोई, लेकिन मेरी दोस्त है अच्छी. प्यार भी है. वन साइड लव बिल्कुल नहीं है. हम दोनों ही एक-दूसरे को प्यार करते हैं. 

"वन साइड मैं नहीं करता, क्योंकि टाइम वेस्ट करना सही नहीं. न ही सिचुएशनशिप चल रहा है. अभी ऐसे समझो कि दोस्त है. मैं उसको लेकर कहीं पब्लिक में नहीं जा सकता हूं."

"क्योंकि हर जगह पैपराजी कैप्चर कर लेते हैं. कहीं भी जाओ वो लोग मिल जाते हैं. मैं अभी उसका नाम और चेहरा रिवील नहीं कर सकता हूं."

"जब तक बात शादी तक नहीं पहुंच जाती हैं, मैं उसको सीक्रेट ही रखने वाला हूं. न मैं नाम बताऊंगा न ही फेस रिवील करूंगा और न ही मैं उसके साथ आपको स्पॉट होऊंगा."

बता दें कि शिव ठाकरे को रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में देखा गया था. साजिद खान और अब्दू रोजिक के साथ इनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आई थी. 

इसके अलावा शिव ठाकरे का नाम एक्ट्रेस डेजी शाह के साथ भी जुड़ा था. हालांकि, दोनों ने साफ कह दिया था कि वो दोस्त हैं, इससे ज्यादा नहीं.