28 Mar 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस मराठी सीजन 2 विनर और एक्टर शिव ठाकरे ने झलक दिखला जा 11 को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है.
ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मेरा झलक का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा, लेकिन शो में कुछ ऐसी चीजें हुईं, जो मुझे अच्छी नहीं लगीं.
'झलक सिर्फ एक डांसिंग शो नहीं है. वो एक फुल एंटरटेनमेंट शो है, जहां बहुत सारी चीजें TRP के लिए की जाती हैं.'
'पर्दे के पीछे मेरे साथ बहुत सारी चीजें ऐसी हुईं, जो नहीं होनी चाहिए थीं. मैंने मेकर्स तक वो चीजें पहुंचाने की कोशिश भी की, लेकिन कोई नहीं समझा.'
'कई बार मुझे बेवजह पोक किया गया. इस वजह से मेरी दिलचस्पी भी हटती गई. मुझे अपने लिए कुछ बुरा नहीं लगा. ना ही मैं किसी से गुस्सा हूं.'
'मुझे बुरा अपने फैंस के लिए लगा, क्योंकि वो मुझे जीतते हुए देखना चाहते थे. मैं खुश होता हूं या दुखी, वो मेरी हर मुश्किल में साथ रहे हैं. मैं जरा भी हर्ट होता हूं, उन्हें पता चल जाता है.'
'अगर मैं झलक जीत जाता, तो शायद वो जर्नी वहीं खत्म हो जाती. पर अगर मैं शो नहीं जीता हूं, तो पिक्चर अभी बाकी है.'
'अब मुझे सही और गलत का पता चल चुका है. मैं एक इमोशनल इंसान हूं. बहुत जल्दी चीजें दिल से लगा लेता हूं. शो में जिस तरह मुझे पोक किया गया, उस चीज से मेरा दिल काफी दुखी है.'
शिव से पहले विवेक दहिया ने भी मेकर्स पर TRP के लिए उनका इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था.