23 May 2024
Credit: Instagram
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से लाइमलाइट में आई एक्ट्रेस शिवांगी जोशी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं.
पिछले कई दिनों से एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ पर हेडलाइंस चल रही हैं. उनके कुशाल टंडन को डेट करने की खबरें हैं.
बीते दिनों उनकी सगाई की भी न्यूज आई थी. जो फेक निकली. पर्सनल लाइफ पर लगातार हो रही गॉसिप से शिवांगी परेशान हो चुकी हैं.
एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर अपना दर्द शेयर किया है. उन्होंने बताया वो काफी निराश हैं जिस तरह कई लोगों ने उनकी बातों को गलत पेश किया है.
वो लिखती हैं- एक इवेंट में मुझे लेकर उड़ रही अफवाहों पर सवाल किया गया. इस पर मैंने कहा- इसीलिए इसे रूमर्स कहते हैं. वो आती जाती रहती हैं.
दुर्भाग्यवश वॉइसओवर करके मेरे रिस्पॉन्स को तोड़ा मरोड़ा गया. जिसका मुझे खामियाता भुगतना पड़ा. मुझे और मेरी फैमिली को इमोशनली इस चीज से गुजरना पड़ा.
शिवांगी कहती हैं- मैंने अपनी पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखा है. पब्लिक फोरम पर मैं इस पर बात नहीं करती.
इसलिए मेरी आप सबसे विनती है मेरी प्राइवेसी की इज्जत करें. जब सही समय आएगा मैं चीजों पर बात करूंगी.
लेकिन किसी के साधारण से स्टेटमेंट का फायदा उठाना, उसे और उसकी फैमिली को ट्रोल करना गलत है.
कुशाल टंडन ने भी ट्वीट कर रिएक्ट किया है. वो लिखते हैं- जो लोग मुझे प्यार करते हैं, मुझसे जुड़े हुए हैं प्लीज शांत रहे. अपनी लाइफ में फोकस करें, खुश रहें मेरी तरह.
कुछ बेवकूफ लोग कंप्यूटर के पीछे बैठकर बेबुनियाद बाते लिखते हैं. उनके पास काम नहीं है. उनकी बातें मुझे परेशान नहीं करती. मस्त रहो.